चंद्रबली हत्याकांड के 10 दिनों बाद भी नामजद पकड़ से बाहर, सीजेएम कोर्ट ने जारी किया वारंट





नंदगंज। थानाक्षेत्र के इमिलियां गांव में बीते दिनों हुए चंद्रबली हत्याकांड में नामजद फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने वारंट जारी किया है। सीजेएम अदालत द्वारा मामले में नंदगंज थाने में मुकदमे में नामजद आरोपी किशुनदेव राय व अंकित राय प्रदीप निवासी इमिलियां के खिलाफ वारंट जारी किया। बता दें कि मृतक के भाई राकेश यादव ने चन्द्रबली यादव हत्याकांड मामले में किशुनदेव राय, अंकित राय प्रदीप व मालती राय के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने मालती राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन अन्य दोनों नामजद हत्यारोपी 10 दिन बीत जाने के बावजूद फरार चल रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने कहा कि आरोपियों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। कुछ लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई है, जिनसे अहम जानकारी मिली है, शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शारीरिक विकास के साथ प्रतिभा निखारने का बड़ा माध्यम है क्रिकेट, देश व प्रदेश में पहचान बनाने का मिलता है मौका - रविंद्र श्रीवास्तव
अवैध तमंचे व कारतूस संग वांछित मनबढ़ गिरफ्तार >>