डीएम ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, कोरोना संक्रमित होने के चलते नहीं हो पाया था टीकाकरण





गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भी आखिरकार गुरूवार को कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। बीते दिनों कोरोना पॉजीटिव हो जाने के चलते वो क्वारंटीन थे, जिसके चलते उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाई थी। गुरूवार को छूटे लोगों को टीकाकारण का एक और मौका दिए जाने के बाद गुरूवार को उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के पश्चात नियमानुसार वो अस्पताल में ही बने कमरे में आधे घंटे तक रूके। इस दौरान कर्मचारी द्वारा दी गई हिदायतों का भी डीएम ने पालन किया। सभी से अपील किया कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस मौके पर सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य समेत चिकित्सा अधीक्षक व अन्य कर्मचारी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल्द ही पूरा होगा योगी आदित्यनाथ का वादा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने फिर आ रहे अपर प्रमुख सचिव गृह
शारीरिक विकास के साथ प्रतिभा निखारने का बड़ा माध्यम है क्रिकेट, देश व प्रदेश में पहचान बनाने का मिलता है मौका - रविंद्र श्रीवास्तव >>