बिना एसडीएम की इजाजत नहीं स्थापित होंगी सरस्वती प्रतिमाएं, घरों में छोटी प्रतिमाएं रखकर पूजा करने का निर्देश





नंदगंज। स्थानीय थाने में शनिवार को समाधान दिवस के साथ ही शान्ति समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैदपुर के नायब तहसीलदार राहुल कुमार सिंह ने सरस्वती पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन की अपील पूजा समितियों व स्थानीय लोगों से की। कहा कि जब तक कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य पूरा नहीं हो जाता, किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिये। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भीड़ इकट्ठा नहीं करनी है। निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर मूर्तियां नहीं रखी जाएं औऱ न ही विसर्जित की जाएं। लोग छोटी प्रतिमा घर में रखकर पूजा कर सकते हैं। सार्वजनिक स्थल पर उपजिलाधिकारी से अनुमति लेकर ही प्रतिमा रखी जा सकती है। डीजे/लाउडस्पीकर बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें आपका सहयोग चाहिए। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगी। इस मौके पर एसआई सुरेन्द्र सिंह, दयाराम मौर्या, केपी सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव, अरविंद सिंह ’मुन्ना’, राणा सिंह यादव, मनोज जायसवाल, विनीत कुमार शर्मा, मयंक जायसवाल, अजीत आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वैश्विक महामारी के बावजूद भारत के शानदार बजट से अचंभित है दुनियाभर के अर्थशास्त्री, किसान से लगायत हर वर्ग को दी सहूलियत - बृजनंदन
जो समय के साथ नहीं चलेगा वो पीछे होगा, बीमाधारकों को घर जाकर समझाएं लाभ - हेमंत झा >>