जो समय के साथ नहीं चलेगा वो पीछे होगा, बीमाधारकों को घर जाकर समझाएं लाभ - हेमंत झा





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित मैरेज हॉल में शनिवार को एलआईसी के अभिकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें सैदपुर शाखा के प्रबंधक हेमंत कुमार ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलने के लिए एलआईसी ने बीमा योजनाओं के माध्यम से अभिकर्ता एवं बीमाधारकों को नए-नए ट्रिप का मौका दिया है। कहा कि आज का समय इंतजार का नहीं है। इस महामारी ने हमें नए तरीकों से कार्य करने की जो व्यवस्थाएं दी हैं, उनका अनुकरण करने की जरूरत है। कहा कि एलआईसी ने अपने अभिकर्ताओं के बल पर अपना परचम पूरे मंडल में लहराकर साबित कर दिया है कि जो समय के साथ नहीं चलेगा वह पीछे होगा। उन्होंने सभी को समय के साथ समझौता कर कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की नसीहत दी। कहा कि इस वित्तीय वर्ष में गिने-चुने दिन बचे हैं। कहा कि निगम द्वारा जारी की गई योजनाओं को बीमाधारकों के यहां जाकर जानकारी दें। साथ ही बीमा किस्त के भुगतान के लिए उन्हें प्रीमियम प्वाइंट, फ़ोन पे, गूगल पे आदि दी गई ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दें। युवाओं से आनंदा ऐप का प्रयोग कर घर बैठे काम करने की अपील की। इस मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक एमपी सिंह, जखनियां शाखा प्रबंधक विजय पाल, अखिलेश यादव, सतीश जायसवाल, आनंद कुमार, रामविलास यादव, विनोद यादव, अरविंद कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिना एसडीएम की इजाजत नहीं स्थापित होंगी सरस्वती प्रतिमाएं, घरों में छोटी प्रतिमाएं रखकर पूजा करने का निर्देश
विधायक व नपा अध्यक्ष ने दिखाई प्रचार रथ को हरी झंडी, कोरोना व टीकाकरण के लिए जिले भर को करेगा जागरूक >>