वैश्विक महामारी के बावजूद भारत के शानदार बजट से अचंभित है दुनियाभर के अर्थशास्त्री, किसान से लगायत हर वर्ग को दी सहूलियत - बृजनंदन
मौधा। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गोष्ठियों के माध्यम से 2021-22 के बजट की जानकारी लोगों को दी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को सैदपुर पश्चिमी मण्डल के इटहां और सोनियापार में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल प्रभारी बृजनन्दन सिंह ने कहा कि आज भारत ही नहीं, विश्व के अर्थशास्त्री भी अचम्भित हैं कि कोरोना जैसी महामारी व वैश्विक आपदा की विपरीत परिस्थितियों में भी भारत सरकार द्वारा ऐसा बजट कैसे प्रस्तुत किया गया है। कहा कि इस बजट से पीएम नरेन्द्र मोदी की भारत को विकसित करने की सोच स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रही है। कहा कि एक तरफ धरा के भगवान रूपी किसान के लिये किसान क्रेडिट कार्ड को और सरलीकरण किया तो देश की गरीब माताओं व बहनों के लिये उज्ज्वला योजना की क्षमता को 8 से 9 करोड़ कर दिया। जहाँ पूरा विश्व कोरोना की महामारी के कारण अपनी अर्थव्यवस्था से प्रभावित है तो ऐसी विषम परिस्थिति में भी मोदी सरकार ने जनता पर बिना किसी अतिरिक्त टैक्स के बजट को प्रस्तुत करने का कार्य किया। बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निजात के लिये बनी वैक्सीन के लिए अलग से 35 हजार करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान किया है। जिसके बाद सभी ने जयघोष किया। इस मौके पर संतोष चौहान, कमलेश सिंह, मिथिलेश दीक्षित, महेंद्र सिंह, तेज नारायण सिंह, तूफानी बिन्द, नीलम सिंह, संजीव पाण्डेय, तरूण सिंह, सुरेन्द्र दुबे, विशाल सिंह, संतोष राजभर, कन्हैया बिन्द, बाबूलाल यादव आदि रहे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्याम कुँवर मौर्य व संचालन अचल सिंह ने किया।