एसपी के सामने आए 23 पारिवारिक वाद में 4 परिवारों की हुई विदाई, 3 को विधिक सुझाव देकर किया गया बंद
गाजीपुर। नगर के पुलिस लाइन परिसर में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह के सामने कुल 23 पारिवारिक वाद प्रस्तुत हुए। जिसमें सोनी देवी पत्नी संजय निवासिनी मलसा सुहवल की शिकायत थी कि उनके पति एवं ससुराल पक्ष के लोग अकारण ही उसे हमेशा मारते पीटते रहते हैं। इस पर ससुराल पक्ष को समझाकर विदाई कराई गयी। सोनम चौहान पत्नी रामविलास चौहान निवासिनी औठारी बिरनो की शिकायत थी कि उसके पति पड़ोसन से हमेशा बातें करते रहते हैं, इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गयी। अंजू देवी पत्नी सुनील कुमार निवासिनी ऐंठी गोंइठी गहमर की शिकायत थी कि उसके पति अकारण उसे मारते पीटते रहते हैं। इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गयी। बेबी सोनकर पत्नी नथुनी सोनकर निवासिनी उचौरी खानपुर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा आरोप लगाते हैं कि वह शहर में रहने वाली है, इसलिए उसके विचार पति से नहीं मिलते हैं। इस पर पति को समझा बुझाकर विदाई कराई गयी। इसके अलावा तीन पारिवारिक विवाद विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिए गए। अन्य दो पारिवारिक विवाद में दोनों पक्षों के लोग अनुपस्थित थे। इस मौके पर विक्रमादित्य, शिवशंकर तिवारी, वीरेंद्र नाथ राम, सरिता गुप्ता, रम्भा सिंह, पल्लवी आदि रहे।