लंबे अरसे बाद शुरू होने के बावजूद फीका रहा स्वास्थ्य मेला, रोज की तरह आए मरीज





नंदगंज। कोरोना वैक्सीन के 2 सफल ड्राई रन के बाद योगी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को स्वस्थ एवं निरोग रखने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ’मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ का पुनः आयोजन किया गया। जिसमें दोपहर 1 बजे तक 115 मरीजों का पंजीकरण हुआ था। जिसमें चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने स्वयं 45 मरीज देखे। अधिकांशतः मरीज खाँसी, जुकाम, एलर्जी के ही रहे। वहीं पीएचसी देवकली की डॉ. सुमन ने भी मरीजों को परामर्श दिया। सीएचसी देवकली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सरोज ने स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश देते हुए मरीजों को भी मास्क देने की बात कही। आरोग्य मेला में बाहर से किसी अन्य डॉक्टरों के नहीं आने से आरोग्य मेले के प्रति लोगों में कोई उत्साह नहीं दिखाई दे रहा था। आम दिनों की भाँति ही मरीज आ रहे थे, कई बिना मॉस्क व सामाजिक दूरी का ध्यान रखे इधर उधर धड़ल्ले से घूम रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसपी के सामने आए 23 पारिवारिक वाद में 4 परिवारों की हुई विदाई, 3 को विधिक सुझाव देकर किया गया बंद
स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिले के 9 उद्यमियों को सम्मानित करेगी भाजयुमो, हो रहा चयन >>