सर्विस रोड के नाम पर गड्ढे खोदकर छोड़ा, पानी व कूड़े के सड़ने से निकल रही भयानक दुर्गंध, संचारी रोगों का खतरा बढ़ा
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार में हाइवे के किनारे गड्ढों में बरसात का पानी सड़ने से मची दुर्गंध से दुकानदार परेशान हैं। वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर सिधौना बाजार के पूर्वी छोर पर सर्विस रोड बनाने के नाम पर बेशुमार गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। इन गड्ढों में बरसाती पानी भर जाने से मच्छरों के लार्वा पनप रहे है और पानी की सड़ांध से दुकानदारों सहित अन्य आगंतुक भी परेशान हो रहे हैं। दुकानदार कहते हैं कि दुकान के सामने पानी भरे होने से काफी दिक्कत होती हैं। जिससे डेंगू मलेरिया सहित संचारी रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। गड्ढे में बाकी लोग लाकर कूड़ा करकट भी फेंक दे रहे हैं जिससे तीन दर्जन दुकानों के सामने गंदगी का अंबार लग गया है। ग्राहक भी इस सड़े पानी की वजह से नाक दबाकर दूर भाग जा रहे हैं। कहा कि पिछले एक महीने से हम मच्छरों और बदबूदार सड़े पानी के बीच रहने को विवश हैं। वहीं हाइवे निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था पीएनसी के अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि हाइवे के किनारे सर्विस रोड बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में बरसात और दुकानों का पानी भर गया है जब पानी सूखेगा तब आगे काम किया जाएगा।