हल्की बारिश से मानक विहीन अंडरपास में भर जाता है पानी, राहगीरों समेत आस पास के लोगों का बुरा हाल
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित रेलवे क्रॉसिंग के बगल में बने अंडरपास में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से अंडरपास के नीचे बराबर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। रेलवे द्वारा सिधौना में वाराणसी औड़िहार रेल लाइन पर समपार रेलवे फाटक को बंद किए जाने के उपक्रम में उसके बगल में दक्षिणी छोर पर बनाया गया अंडरपास मानक के विपरीत है। जल निकासी की उचित व्यवस्था किए बगैर बनाए गए अंडरपास में मामूली बरसात के बाद भारी पानी जमा हो जाता है और हफ़्तों, महीनों तक जमा रहता है। पानी जमा होने से वहां सड़न और बदबू पसर जाती है। अंडरपास में जमा पानी की वजह से राहगीरों के अलावा आसपास के रहने वालों का मच्छरों के आतंक से जीना मुश्किल हो गया है। रेलवे की तकनीकी टीम ने भी निरीक्षण के दौरान इस अंडरपास को मानक विहीन बताया था। जिसकी वजह से इसमें से गुजरने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हल्के बरसात में भी पानी का रुकना दोपहिया वाहन और साइकिल सवार सहित पैदल राहगीरों के लिए काफी कष्टदायी हो गया है।