बहुत जल्द बदलेगी यूपी के सरकारी अस्पतालों व सरकारी दफ्तरों की तस्वीर, योगी सरकार ने सभी के लिए अनिवार्य किया बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस





गाजीपुर। योगी सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस लगाने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस लगाया जाना शुरू किया गया। जिसमें करीब 91 कर्मियों ने अपना बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगाया। सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में कार्यालय में बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगाने का कार्य सुबह से ही शुरू कर दिया गया। बताया कि सीएमओ कार्यालय में कुल 104 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। जिसमें से 91 कर्मियों ने अपना बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगया है। बताया कि जनपद के सभी पीएचसी, सीएचसी और एडिशनल पीएचसी पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। सनद रहे कि जिले चलने वाले 57 एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। जहां पर यदि बायोमीट्रिक अटेंडेंस शुरू हो गया तो आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग की ग्रामीण इलाकों में सूरत बदलती नजर आएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, बीयर की दुकान बंद कर आ रहा था घर
धीमे सर्वर से नहीं हो रहा छात्रवृत्ति आवेदन, मुख्यमंत्री से की अंतिम तिथि बढ़ाने व आधार प्रक्रिया के सरलीकरण की मांग >>