बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, बीयर की दुकान बंद कर आ रहा था घर
बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के बहरियाबाद-सैदपुर मार्ग स्थित गोपालपुर (गहनी) के पास मंगलवार की देररात ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची ने शव समेत दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली व बाइक को थाने भेजा और बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सादात के बड़ागांव निवासी अरूणेंद्र सिंह यादव 34 पुत्र श्यामा यादव रोज की तरह मंगलवार की रात बहरियाबाद चौराहे पर स्थित बीयर की दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। अभी वो गोपालपुर (गहनी) के पास पहुंचे थे कि आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली (बोगा) से पीछे से टकरा गए। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से अरूणेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। उनके बाद पहुंची पुलिस शव व वाहनों को लेकर थाने पहुंची। अगले दिन सुबह जिपं सदस्य मारकंडेय सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंचे। सभी मर्माहत थे। और मृतक के कुशल व्यवहार की चर्चा कर रहे थे। इधर घटना के बाद चालक फरार हो गया। वो चंदौली जनपद का बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि मृतक के बड़े भाई शैशवेन्द्र सिंह यादव की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 3 भाईयों में सबसे छोटे अरूणेन्द्र की शादी 2010 में सुनीता से शादी हुई थी। अभी एक दिन पूर्व ही सुनीता अपनी दो बेटियां मीठी (6) व श्रेया (2) के साथ मायके से ससुराल आई थी। उसे क्या पता था कि ये उनकी आखिरी मुलाकात होगी।