फाइलेरिया उन्मूलन के लिए हुई टास्क फोर्स की बैठक, दिया गया निर्देश





जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी विनोद यादव ने बताया कि आगामी 21 दिसंबर से 8 जनवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके लिए बीडीओ द्वारा संबंधित ग्राम प्रधानों व बीईओ द्वारा संबंधित शिक्षकों व सीडीपीओ के माध्यम से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समुचित जानकारी दे दी गई है। बताया कि शासन का सख्त निर्देश है कि इस दवा से कोई भी पात्र वंचित न रहे। इसके अलावा उन्हें ये भी निर्देश दिया गया है कि इस दवा को किस उम्र के लोगों को व किस तरह के स्वास्थ्य वाले लोगों को नहीं देनी है। इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, डॉ. मनीष वर्मा, इन्द्रदेव यादव आदि रहे। अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिविर में 58 महिलाओं ने कराई नसबंदी, लाभार्थियों व प्रेरकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, बीयर की दुकान बंद कर आ रहा था घर >>