शिविर में 58 महिलाओं ने कराई नसबंदी, लाभार्थियों व प्रेरकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि





जखनियां। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी शिविर लगाया गया। जिसमें 58 महिलाओं की सफल नसबंदी की गई। स्वास्थ्य अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि नसबंदी कराने वाली लाभार्थी महिला को 2 हजार रूपया तथा नसबंदी करवाने वाले प्रेरकों को 300 रूपए व दो बच्चों की मां को ऑपरेशन के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरक को 1300 रूपए की प्रोत्साहन राशि शासन द्वारा मिलेगी। बताया कि अगले सोमवार को पुनः महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें ऑपरेशन से पूर्व पंजीकरण कराना होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परीक्षकों की मौजूदगी में होगा विद्यालयों के प्रबंध समितियों का गठन, 16 से 23 दिसंबर के बीच होंगी बैठकें
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए हुई टास्क फोर्स की बैठक, दिया गया निर्देश >>