परीक्षकों की मौजूदगी में होगा विद्यालयों के प्रबंध समितियों का गठन, 16 से 23 दिसंबर के बीच होंगी बैठकें
जखनियां। स्थानीय बीआरसी सभागार में ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों के प्रबंध समिति के गठन पर चर्चा की गई। इस दौरान समिति के गठन के लिए शासनादेश के अनुसार ही समिति गठन नियमावली को भी प्रधानाध्यापको को उपलब्ध कराया गया। अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि समितियों का गठन पारदर्शिता के साथ किया जाए। जिसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए समिति के गठन से विद्यालय को होने वाले लाभ की भी जानकारी देने की बात कही। कहा कि इस दौरान छात्रों के सभी अभिभावकों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और बैठक का कार्यवाही पूरी हो। बताया कि जिलाधिकारी का आदेश है कि निर्धारित तिथि 16 से 23 दिसंबर के बीच व परीक्षकों की उपस्थिति में बैठक की जाए। इसके अलावा ई-पाठशाला, ऑपरेशन कायाकल्प आदि के लिए निर्देश दिए जाने की बात कही। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के स्थानीय अध्यक्ष रामजन्म यादव, एआरपी सच्चिदानंद पांडेय, राजेश भारती, राधेश्याम यादव, दिलीप कुमार पांडेय, विजया कुमार यादव आदि रहे।