टेंडर निकले 3 साल बीते और ठेकेदार के चलते सड़क की दशा जस की तस, सभासद ने की सड़क निर्माण की मांग
सैदपुर। नगर के वार्ड 4 में 3 वर्ष पूर्व सड़क की मरम्मत के लिए निकाले गए टेंडर का कार्य आज 3 साल बाद भी ठेकेदार द्वारा पूर्ण नहीं कराया गया। जिसके चलते उस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों के अलावा वहां के स्थानीय निवासियों का जीवन नारकीय हो गया है। पूरे सड़क पर साल भर गंदा पानी जमा रहता है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। इस समस्या को देखते हुए नगर के वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव ने मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में पत्रक देकर सड़क मरम्मत की मांग की है। नगर के वार्ड 4 स्थित फुलवारी-रावल वाया गाजीपुर लिंक रोड पर करीब 75 से 100 घरों के लोग रहते हैं। लेकिन वहां की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिसके चलते वहां हर वक्त गंदा पानी जमा रहता है और लोगों को उसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। उक्त सड़क की मरम्मत के लिए 3 साल पूर्व नगर पंचायत द्वारा टेंडर जारी किया गया था और आज 3 साल बाद भी संबंधित ठेकेदार द्वारा काम न कराए जाने के चलते सड़क जस की तस है। सभासद ने सड़क के निर्माण के बाबत पुनः टेंडर जारी कराकर सड़क बनवाने की मांग की है।