क्षत्रिय समाज की एकता के लिए महासभा ने की बैठक, प्रदेश संरक्षक ने किया आह्वान





नंदगंज। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा व श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में क्षत्रिय समाज की एकता गोष्ठी बरहपुर स्थित देवी माता मंदिर में शुक्रवार की सुबह हुई। इस दौरान महासभा के प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा आहूत बैठक को जय भवानी के उद्घोष के साथ शुरु हुई। एकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने संगठन के उद्देश्य व कराये गए कार्यों को मजबूती के साथ रखा और कहा कि क्षत्रियों की एकजुटता भविष्य में गाजीपुर के भीतर एक नया इतिहास लिखने जा रही है। प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह ने ग्रामवासियों से अपील किया कि आने वाले समय में नौजवान और बुजुर्ग साथ दे तो क्षत्रिय समाज कि खोई हुई प्रतिष्ठा को पुनः हासिल कर सकते हैं। अधिवक्ता रामाश्रय सिंह ने कहा कि सभी क्षत्रिय एक साथ एक जगह इकट्ठे हो जाएं तो किसी भी हालात का मुकाबला कर सकते हैं। संगठन के माध्यम से क्षत्रियों की हर एक लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया। सर्वसम्मति से बरहपुर गांव के क्षत्रियों की कमान राहुल सिंह को सौंपी गई। इस मौके पर योगेश सिंह, मीडिया प्रभारी वैभव सिंह, केदारनाथ सिंह, डा. दुर्गेश सिंह, अजय सिंह, विजय शंकर सिंह, हर्ष सिंह, शुभम सिंह, अभिषेक सिंह, सबलू सिंह, लल्लन सिंह, उमाकांत सिंह, चंद्रशेखर सिंह, शिवप्रसाद सिंह, संतोष सिंह, उपेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, विजय नारायण सिंह, मनोज सिंह, रामाश्रय सिंह, राकेश सिंह, बृजेश सिंह, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश के सैनिकों आगे बौने हैं सारे धर्म व धर्म के धर्मज्ञाता - महामंडलेश्वर
अपनी ही शादी का गया था कार्ड बांटने लेकिन ‘सरकारी तंत्र’ के चलते रास्ते में ही सोया मौत की नींद >>