देश के सैनिकों आगे बौने हैं सारे धर्म व धर्म के धर्मज्ञाता - महामंडलेश्वर



अमित जायसवाल



जखनियां। राष्ट्रधर्म सबसे बड़ा धर्म होता है, इसके आगे हिंदू हो या मुसलमान सभी धर्म छोटे हैं। राष्ट्र धर्म निभाने वाला व्यक्ति सच्चा धार्मिक होता है। उक्त बातें जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर व सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय के 48वें शहादत दिवस अवसर पर ऐमावंशी स्थित शहीद पार्क में शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। कहा कि आज हम अपने घरों में इसलिए आराम की नींद सोते हैं क्योंकि सीमा पर हमारे देश का जवान हमारी रखवाली में लगा हुआ है। वह अपने राष्ट्र धर्म का पालन करता है ऐसे में राष्ट्र धर्म सभी धर्मों के ऊपर है, इनका सदैव सम्मान होना चाहिए। शहीद के परिजनों का सम्मान और उनके सुख-दुख में सहयोग भागीदारी हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है शहीद परिवारों की अनदेखी करके केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण बाजी से हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर सकते हमारा परम कर्तव्य बनता है हम शहीद परिवारों के प्रति समर्पित नजर आएं। उन्होंने शहीद पार्क की उपेक्षा पर राजनीतिक दलों के लोगों को कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीतिक दल के लोग केवल अपने लाभ की सोचते हैं उनके लिए शहीदों का सम्मान मायने नहीं रखता है नहीं तो आज शहीदों के परिजन दर दर की ठोकर खाने को विवश नहीं होते। इस देश का निर्माण में ऋषि व कृषि संस्कृति की अनदेखी नहीं की जा सकती भगवान राम ऋषि संस्कृति की देन है वही माता सीता कृषि संस्कृति की देन है। हम अपने देश के किसान और जवान की अनदेखी कर कभी भी खुश नहीं हो सकते कभी हमें संपन्नता प्राप्त नहीं हो सकती। यदि हमें विकास करना है तो जवान और किसान दोनों की चिंता करनी ही होगी। विशिष्ट अतिथि जंगीपुर विधानसभा से विधायक डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने कहा कि सैनिक परिवार के प्रति हमारी संवेदना ही राष्ट्र धर्म का पालन है। हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए घर से दूर सीमा पर हमारी रखवाली करने वाले जवानों के प्रति उदारता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनके परिजनों का ख्याल रखें यह हमारी शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने पार्क की दुर्दशा पर चिंता करते हुए अपने निधि से पार्क के सुंदरीकरण कराने का घोषणा किया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को निर्देश देते हुए पार्क में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी नियुक्ति का आदेश दिया। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री रमाशंकर राजभर ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अगले साल तक शहीद पार्क में शहीद की धर्मपत्नी श्यामा देवी की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा शहीद पार्क में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों का अंगवस्त्रम माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। इस दौरान सिद्धपीठ हथियाराम मठ द्वारा संचालित गुरुकुल के वैदिक बटुकों द्वारा स्वास्तिवाचन कर सम्मान किया गया। इसमें भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष नायक मोहम्मद असलम, हवलदार चंद्रमा यादव, सुखराम सिंह, धीरेंद्र सिंह, कल्पना सिंह, रामकरण राम, मेजर सूबेदार, राजेंद्र राम, सलटू राम, नायब सूबेदार जियुत यादव, आजाद हिंद फौज के पूर्व जवान तिलकु प्रजापति व रामेश्वर पांडेय का सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम में महामंडलेश्वर द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी अंगवस्त्रम व माल्यार्पण किया गया। इसमें पत्रकार शिवकुमार कुशवाहा, कमलकिशोर, सतीश जायसवाल, संजय चौबे, विजय बहादुर पांडेय, निसार अहमद फैज, गोपाल पांडेय, संतोष जायसवाल, गौरीशंकर पांडेय, विपिन दुबे, अजीत यादव, राहुल सिंह, विनोद खरवार, चंद्रमा दुबे के साथ ही ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू यादव, सेना के जवान संजय भदोरिया, सुनीता देवी, रामपलट दुबे, दीपक सिंह व शिरोमणि पाठक का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कन्या महाविद्यालय हथियाराम की छात्राओं ने समवेत स्वर में गीता पाठ कर माहौल को धार्मिक रूप दे दिया। इस दौरान लोग ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों द्वारा धाराप्रवाह गीता श्लोक वाचन से भाव विभोर हो उठे। स्वस्तिवाचन करने वालों में अमिता दुबे, रिंकू सिंह, आरती सिंह, अंजू सिंह, रीमा सिंह, सुनीता मिश्र, सुप्रिया मिश्रा, रेखा मिश्रा, ज्योति मिश्रा, ज्योति सिंह, नेहा सिंह, शिखा मिश्रा इत्यादि शामिल रही। इस अवसर पर लोकगीत गायक व सिने अभिनेता विजय लाल यादव व रजनीगंधा द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। शहादत दिवस के अवसर पर शहीद पार्क में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, अनिल कुमार पांडेय, अवधेश यति, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजेंद्र राय, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रभुनाथ चौहान, उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, नायब तहसीलदार डॉ. विशाल शर्मा, बालकृष्ण यती कन्या पीजी कॉलेज प्राचार्य डा. रत्नाकर त्रिपाठी, भाजयुमो प्रान्त अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, प्रमोद वर्मा, पीयूष कांत पांडेय, आलोक कुमार पंकज, पूर्व प्रधान छेदी सिंह, रामाधार गिरी, अजय सिंह, पिंटू गुप्ता, पिंकू पांडेय, प्रभाकर जयसवाल, विनोद गिरी, धरमवीर दुबे, अखिलेश यादव सहित हजारों की भीड़ उपस्थित रही। अध्यक्षता महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति व संचालन श्रीराम जायसवाल ने किया। आभार सुनीता देवी व आरपी दुबे ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेलो इंडिया के तत्वावधान में जीबी इंटरनेशनल करा रहा स्पोर्ट्स मीट, दूसरे दिन आनंद ने मारी बाजी
क्षत्रिय समाज की एकता के लिए महासभा ने की बैठक, प्रदेश संरक्षक ने किया आह्वान >>