शराबियों के उत्पात से भितरी बाजार में बढ़ रही परेशानी, छेड़खानी व मारपीट की घटनाएं हुईं आम





सैदपुर। क्षेत्र के भितरी बाजार में मनबढ़ शराबियों के उत्पात से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अनलॉक 1 के बाद बाजार में दुकानों के खुलते ही बाजार व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के शराबी युवकों का आतंक काफी बढ़ गया है। आए दिन दुकानदारों से विवाद, मारपीट व झपटबाजी की घटनाएं होती रहती हैं। बाजारवासियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और अनदेखी से ग्रामीण इलाकों के मनबढ़ युवक दिन भर बाजार में शराब पीकर उत्पात मचाते रहते हैं और दुकानदारों से आए दिन झड़प व मारपीट करते है। बाजार से गांव लौटते महिलाओं के साथ अक्सर छेड़खानी व फब्तियां कसने की शिकायतें भी आती हैं। शराब की दुकानें बाजार के मुख्य त्रिमुहानी के समीप होने और नशे में धुत शराबियों के उत्पात का भी सामना राहगीरों को करना पड़ता है। बुद्धजीवियों ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 40वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए संजय गांधी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने बताया कद्दावर नेता
प्रशासन की बड़ी लापरवाही से खानपुर में 4 दिनों तक लोगों के बीच घूमता रहा कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन समेत आमजन के हाथ पांव फूले >>