40वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए संजय गांधी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने बताया कद्दावर नेता





देवकली। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नईम प्रधान के नेतृत्व में बड़े राजनेता रहे स्व. संजय गांधी की 40वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उन्होंने स्व. गांधी की स्मृतियों को याद करके व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्व. गांधी गरीबों, किसानों व मजदूरों के हक में मोर्चा लेने के लिए हमेशा तैयार रहते थे और लोगों की भलाई के लिए अपनी ही सरकार का विरोध करने से नहीं चूकते थे। कई मौकों पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी उनकी बातों को मानती थीं। लेकिन एक हवाई दुर्घटना में हुई उनकी मौत के चलते भारत ने एक महान नेता खो दिया। इस मौके पर इरफान, शमीम, शमशाद, हकीम, अमरजीत, शहजादे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्रामीण बैंक संगठनों ने प्रायोजक बैंकों पर लगाया बड़ा आरोप, काली पट्टी बांधकर किया काम
शराबियों के उत्पात से भितरी बाजार में बढ़ रही परेशानी, छेड़खानी व मारपीट की घटनाएं हुईं आम >>