भारतीय जवानों की शहादत से आक्रोशित युवाओं ने फूंका चीन का पुतला, बहनों से की रक्षाबंधन पर चाइनीज राखी न खरीदने की अपील





मरदह। भारत-चीन सीमा पर बीते दिनों हुई हिंसक झड़प में हुई 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद लोग बेहद आक्रोश में हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला उपाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व में स्थानीय धर्मा स्टूडियो पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा करने के साथ ही शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इसके पश्चात मरदह बाजार में जाकर लोगों से चीन में बने सामानों के बहिष्कार की अपील की गई। कहा कि अगस्त में रक्षाबंधन का पर्व है, ऐसे में बाजार चीनी राखियों से भरे होंगे लेकिन अब ये हमारे बहनों के हाथों में हैं कि वो चीनी राखियों को न खरीदें। कहा कि पूरे देश में इस समय चीन से बदला लेने की मांग उठ रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार को इस दुश्मन देश से हर तरह के कारोबारी रिश्ते भी खत्म कर लेने चाहिए। इसके बाद उन्होंने मरदह बस स्टैंड पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंककर चीन का बहिष्कार किया। कहा कि हमें अपने देश की सेना पर पूर्ण रूप से विश्वास है। सेना हर एक शहीद हुए जवान का हिसाब लेगी। उन्होंने सभी क्षत्रियों से अपील किया कि वो एक झंडा एक बैनर मंच पर आएं और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ें। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, शशांक सिंह, अंकित सिंह, अनुज सिंह, आकाश सिंह, अंकित सिंह, भीम सिंह, मंजीत सिंह, आयुष्मान सिंह, मोनू सिंह, आशीष सिंह, तेजबहादुर सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्राचीन काली मंदिर में कोरोना महामारी तक सभी आयोजन स्थगित, गुरू पूर्णिमा पर नहीं होंगे कार्यक्रम
ग्रामीण बैंक संगठनों ने प्रायोजक बैंकों पर लगाया बड़ा आरोप, काली पट्टी बांधकर किया काम >>