प्राचीन काली मंदिर में कोरोना महामारी तक सभी आयोजन स्थगित, गुरू पूर्णिमा पर नहीं होंगे कार्यक्रम





सैदपुर। कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र के कई मठों व मंदिरों पर होने वाले वार्षिक और सभी तरह के कार्यक्रमों को स्थागित कर दिया गया है। इसी क्रम में नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित प्राचीन मां काली मंदिर पर प्रति वर्ष गुरू पूर्णिमा पर होने वाले वृहद भंडारे व कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए प्रधान पुजारी सूर्यकांत मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी के खत्म होने तक मंदिर पर ऐसा कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा जिसमें भीड़ जुटने की संभावना हो। इसके अलावा गुरूपूर्णिमा पर भी होने वाले भंडारे आदि को स्थगित कर दिया गया है। कथा प्रवचन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम तक स्थगित रहेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेंध मारकर घर से लाखों के जेवर समेत नकदी चोरी, खेत में मिला टूटा बक्सा
भारतीय जवानों की शहादत से आक्रोशित युवाओं ने फूंका चीन का पुतला, बहनों से की रक्षाबंधन पर चाइनीज राखी न खरीदने की अपील >>