कृष्ण सुदामा के चेयरमैन डॉ. विजय ने संस्थानों में करवाया योग, पीएम मोदी को दिया विश्व पटल पर योग को स्थापित करने का श्रेय





वाराणसी। क्षेत्र के ख्यातिलब्ध कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन्स द्वारा कैथी में संचालित डॉ विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर व सादात के मरदापुर स्थित केवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ आयुवेर्दिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेन्टर में संस्थान के चेयरमैन डॉ विजय यादव के निर्देश पर योगा दिवस मनाया गया। योगाभ्यास करते हुए डॉ विजय यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे विश्व पटल पर स्थापित करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। आज पूरा विश्व छठां योग दिवस मनाकर योग की शक्ति को महसूस कर रहा है। कहा कि योग से व्यक्ति की न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक क्षमता भी काफी तेज होती है। इससे कोरोना महामारी में भी लाभ मिलता है। नियमित योगाभ्यास करके हम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और ये वैज्ञानिकों के शोध में भी साबित हुआ है। कहा कि योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। हमारे जीवन में इस प्राचीन भारतीय कला का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। कहा कि योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। अगर हम अपने दैनिक जीवन में योग को अहम स्थान दें तो ये योग हमें हमारा जीवन बेहतर बनाकर वापस देता है। इस मौके पर इंटीट्यूशन्स के मुख्य अधिकारी सीईओ श्रवण यादव, योग प्रशिक्षक गौतम निषाद, प्राचार्य प्रो. डॉ ओमप्रकाश प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए केंद्र व राज्य सरकार दे रही शत प्रतिशत अनुदान, फसल बीमा योजना के तहत पूरे प्रदेश में हुई जिले की सब्जियों व फल की पहुंच
खेत में सोए वृद्ध की निर्मम हत्या करने वाला धराया, गया जेल >>