भाजपा जिला मंत्री ने एसपी से की थानेदार की शिकायत, लगाया दुर्व्यवहार का आरोप





खानपुर। भाजपा के जिला मंत्री संतोष चौहान ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके खानपुर थानाध्यक्ष पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिला मंत्री संतोष चौहान का आरोप है कि वो भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष को खानपुर थाने पर बीते 3 दिनों से बिठाया गया है। उसके खिलाफ शिकायत है कि उसने किसी से रूपया लिया है। एसपी से उन्होंने कहा कि 3 दिनों से बिठाए जाने के चलते वो थाने पर पहुंचे और एसओ से कहा कि या तो उसे छोड़ दीजिए या उसे जेल भेज दीजिए। आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने उसे छोड़ने से इंकार करते हुए उल्टा उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें थाने से निकल जाने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह को फोन करते हुए शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसपी ने कहा कि वो मामले के बारे में पड़ताल कराएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : हॉट स्पॉट घोषित करके सील किए गए एरिया में हर कार्य प्रतिबंधित, सिर्फ इन्हें रहेगी इजाजत
भारत-चीन सीमा पर शहीद जवानों को कांग्रेस ने दी भावुक श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों के लिए की मांग >>