सैदपुर : हॉट स्पॉट घोषित करके सील किए गए एरिया में हर कार्य प्रतिबंधित, सिर्फ इन्हें रहेगी इजाजत
सैदपुर। नगर में कोरोना का मरीज मिलने के बाद अब एरिया को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सैदपुर के पूरे मुख्य बाजार को सील कर दिया गया है। शुक्रवार को कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद नगर के रेलवे क्रॉसिंग से कोतवाली तक के पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। इस एरिया में अब सिर्फ अतिआवश्यक चीजों की दुकानों को ही खोलने के आदेश हैं। जिसमें मेडिकल स्टोर आदि हैं। इसके लिए उपजिलाधिकारी से वार्ता हुई है। कोतवाल ने बताया कि नगर में जाने के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग करके उसे सील कर दिया गया है। बाजार के अंदर व राजमार्ग 29 पर की सभी दुकानें आदि बंद रहेंगे। क्रासिंग के पूर्वी व कोतवाली से पश्चिमी छोर पर इस तरह की बंदिश नहीं है। बताया कि पॉजीटिव मिले व्यक्ति के परिजनों समेत उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों व मिलने जुलने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है। शनिवार से उनके स्वैब जांच के लिए भेजे जाएंगे। अगर नए मरीज मिलते हैं तो सील किए जाने का एरिया बढ़ाया जाएगा, अन्यथा सभी की रिपोर्ट आने व नगर में दूसरा कोरोना मरीज न होने की पुष्टि तक एरिया सील रहेगा।