कब्रिस्तान को जाने वाले मार्ग पर किया गया अवैध कब्जा, नईम प्रधान ने एसडीएम को पत्रक सौंपकर की कब्जा खाली कराने की मांग





देवकली। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष नईम प्रधान ने स्थानीय कब्रिस्तान को जाने वाले चकरोड मार्ग पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए एसडीएम को पत्रक दिया है। जिलाध्यक्ष ने पत्रक में कहा कि स्थानीय क्षेत्र में कब्रिस्तान को जाने के साथ ही एक आम रास्ता है। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। हटने के लिए कहने पर वो इसे अपनी जमीन बताते हैं। कहा कि अवैध कब्जे के चलते मुस्लिम धर्म के किसी व्यक्ति की मौत के बाद शव को सुपुर्दे खाक के लिए आसानी से कब्रिस्तान तक भी नहीं पहुंचा जा सकता। कहा कि इसके लिए बीते 2018 से ही लगातार तहसील दिवस से लगायत थाना दिवस पर पत्रक दिया गया। जिसके बाद कई बार पूर्व के एसडीएम समेत तहसीलदार, लेखपाल आदि द्वारा मुआयना किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला। कहा कि उक्त जमीन से अवैध कब्जा तत्काल हटवाने के लिए वहां रखी गई मड़ई, हौदी, टीन शेड आदि हटवाया जाए और नापी करके उस पर रास्ता दिया जाए। अन्यथा हम आंदोलन करेंगे। कहा कि इसके अलावा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत करेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : दुकान में चोरी करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी समेत सामान बरामद लेकिन काजू-किसमिस की उड़ा ली दावत
अब कोरोना से अपना बचाव करेंगे कोविड केयर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, दिया गया महामारी से बचाव का प्रशिक्षण >>