सैदपुर : शरीफपुर में मासूम भाई-बहन के कोरोना पॉजीटिव मिलने से मचा हड़कंप, सील करने की तैयारी शुरू





सैदपुर। थानाक्षेत्र के शरीफपुर में शुक्रवार को गैर प्रदेश से आए दो कोरोना पॉजीटिव मासूमों के मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि उनके परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव है। कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है। वहीं उनके गांव को हॉट स्पॉट बनाने की तैयारी चल रही है। क्षेत्र के शरीफपुर गांव निवासी व्यक्ति बीते 25 मई को अपनी पत्नी समेत 10 वर्ष की बेटी व 9 वर्ष के बेटे के साथ मुंबई से आया था। आने के बाद उनकी जांच की गई, जिसमें संदिग्ध पाए जाने पर दोनों मासूमों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें शुक्रवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए भेजा गया, वहीं परिजनों को क्वारंटाइन में रखा गया है और बच्चों के सीधे संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की तैयारी चल रही है। इधर शुक्रवार की शाम को ही उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह व क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक गांव में पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों को घरों में रहने को कहा। हालांकि शनिवार की शाम तक गांव को हॉट स्पॉट के तौर पर सील नहीं किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना अलर्ट : खतरे के मुहाने पर बैठा हैं नंदगंज, हवा-हवाई हुई अनलॉक 1 की गाइड लाइन, कोरोना के चलते सील गांव से रोजाना नंदगंज बाजार में आ रहे ग्रामीण
बाइकों की टक्कर में महिला की हालत गंभीर >>