ट्रक के धक्के से टूटी स्ट्रीट लाइट, हाईटेंशन तार की जद में आने से बाल बाल बची दर्जनों जानें





सैदपुर। नगर के गंगा सेतु के नीचे त्रिमुहानी पर मंगलवार की देररात नशे में धुत ट्रक चालक ने विद्युत पोल को टक्कर मार दी। जिससे पोल हाईटेंशन तार को तोड़ते हुए वहीं स्थित दिनेश बरनवाल के मकान पर तेज चिंगारी व आवाज करता हुआ गिर गया। संयोग अच्छा था कि घटना के समय कोई मौजूद नहीं था वरना बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद लोगों ने विभागीय कर्मचारियों को सूचना देकर आपूर्ति बाधित कराई। अगले दिन सुबह करीब 11 बजे मरम्मत कर आपूर्ति सुचारू किया गया। वहीं घटना के बाबत पीड़ित ट्रक चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। त्रिमुहानी पुल के पास से हाईटेंशन का तार गुजरा है। वहीं पर नगर पंचायत द्वारा काफी ऊंची स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे सभी खाना खाकर सोने चले गए। इस बीच थाने के तरफ से एक ट्रक आया और पोल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी पोल जड़ से टूटकर दिनेश बरनवाल के मकान पर गिर गया। पोल के गिरने से हाईटेंशन तार टूटकर दिनेश बरनवाल के घर के अलावा सभासद आलोक यादव, श्यामलाल यादव सहित कईयों के मकान पर गिर गया। जिससे संबंधित कई क्षेत्रों की आपूर्ति ठप हो गई। इस बीच तेज आवाज सुनकर दिनेश तत्काल विभाग पर जाकर आपूर्ति ठप कराए। अगले दिन उन्होंने वार्ड 15 निवासी छब्बू के खिलाफ नामजद तहरीर दी। अगले दिन करीब 12 घंटों बाद आपूति बहाल हो सकी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने जनपद के सबसे युवा व हुनरमंद ग्राम प्रधान को किया सम्मानित, सीएम योगी के दूत भी रहे मौजूद
विवाहिता का शव मिलने से सनसनी >>