पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने जनपद के सबसे युवा व हुनरमंद ग्राम प्रधान को किया सम्मानित, सीएम योगी के दूत भी रहे मौजूद





बहरियाबाद/ग़ाज़ीपुर। क्षेत्र स्थित मनिहारी ब्लाक के युसुफपुर स्थित खाकी बाबा इंटर कॉलेज में सोमवार को पूर्व ग्राम प्रधान स्व.बाबू विजय नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जनपद के सबसे युवा एवं अपने विकास कार्यों के द्वारा पूरे प्रदेश में एक मिशाल बने सादात विकास खंड के इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार सिंह उर्फ अंकुर सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने सम्मानित किया। साथ ही कालेज के सबसे होनहार छात्र को भी सोने के सिक्के से सम्मानित किया। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश के नवरत्न प्रधानों में एक गाजीपुर के कृष्ण कुमार सिंह को सम्मानित करते हुए मै स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।अंकुर सिंह ने अपनी सोच व युवा ऊर्जा से ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों को करके जो मिसाल क़ायम किया है वह प्रदेश के अन्य ग्राम प्रधानों व जन प्रतिनिधियों के लिए एक मिसाल है। उन्होंने छात्रों से कहा कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छा नागरिक बनना है। इसलिये अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को हमेशा प्राथमिकता देते हुए उसे धारण करें ताकि देश व समाज समरसता के साथ आगे बढ़ सकें। सम्मानित होने के बाद अंकुर सिंह ने कहा यह मेरा नहीं बल्कि पूरे इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है। उन्हीं के सहयोग एवं स्नेह का प्रतिफल है। इस मौके पर गोरखपुर से आये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रतिनिधि गौरव उपाध्याय, सतीश चन्द्र डिग्री कालेज के प्रो. सानंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, देवकली ब्लाक प्रमुख सच्चेलाल यादव, सदर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी एवं सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा सहित दर्जनों ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अभिभावक आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रबंधक अशोक सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधान के समाजसेवी श्वसुर की तेरहवीं में लगा नेताओं व समाजसेवियों का जमावड़ा
ट्रक के धक्के से टूटी स्ट्रीट लाइट, हाईटेंशन तार की जद में आने से बाल बाल बची दर्जनों जानें >>