बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान न दें दुकानदार, सतर्कता रखकर ही खुद को व अपनों को रख सकते हैं सुरक्षित - क्षेत्राधिकारी





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार स्थित ब्रह्म बाबा परिसर में क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने ग्रामीणों संग बैठक की और लोगों को कोरोना के बाबत जागरूक किया। कहा कि वो बिना वजह घर से बाहर न निकलें और जरूरी काम से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। दुकानों में किसी भी तरह से भीड़ न होनें दें। भीड़ लगाने वाले व बिना मास्क के आए ग्राहकों को सामान न दें। अगर उसे मास्क के लिए कहने के बावजूद वो मास्क न लगाए तो हमें सूचना दें। दुकानों को तय समय पर ही खोलें और दुकान पर साबुन व पानी आदि रखें। इसके पश्चात सीओ ने कोतवाल श्यामजी यादव व चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह के साथ पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया और लाउड स्पीकर पर भी घोषणा की। ................................. मरदह। थाना क्षेत्र के मरदह गांव स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बुधवार की देर शाम कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने क्षेत्रीय नागरिकों संग बैठक करके कोरोना के बाबत जागरूक किया। जिसके बाद कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया। बुधवार को क्षेत्राधिकारी ने बैठककर लोगों से कहा कि गांव में बाहर से आने वालों पर ध्यान दें और उनके बाबत प्रशासन को सूचना दें। इसके अलावा गांव व क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें, मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करें, क्योंकि सतर्कता रखकर ही हम अपनी और अपनों को इस महामारी से बचा सकते हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि राजीव सिंह राजू, वीरेन्द्र सिंह, एसआई नागेश्वर तिवारी, बीडीसी प्रवीण पटवा, श्रीराम वर्मा, सतीश बरनवाल, सुरेश गुप्ता, शशि विश्वकर्मा, कृष्णा गुप्ता, सज्जाद अहमद, डा. वीरेन्द्र मौर्य, शैलेन्द्र कन्नौजिया, अशरफ अहमद, राजकुमार राम आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली पुण्यतिथि पर याद किए गए अमर शहीद गोपाल यादव, गरीबों में वितरित हुआ खाद्यान्न
पूर्व मंत्री के आवास से 60वें दिन भी गरीबों तक पहुंचा भोजन >>