पहली पुण्यतिथि पर याद किए गए अमर शहीद गोपाल यादव, गरीबों में वितरित हुआ खाद्यान्न





मरदह। देश के सरहद की सुरक्षा करते हुए प्राणों को गंवाने वाले जनपद के फत्तेपुर निवासी वीर सपूत शहीद गोपाल यादव की पहली पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर मनाई गई। इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी ने शहीद के चित्र पर पुष्प आदि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ब्लॉक प्रमुख प्रवीण यादव ने कहा कि जिले की धरती ने अनेक वीरों को जन्म दिया है। उनकी शहादत की बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। ऐसे ही वीर शहीदों में एक गोपाल यादव थे जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। शहीद गोपाल आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। गौरतलब है कि बीते वर्ष बीएसएफ जवान गोपाल यादव बांग्लादेश की सीमा पर मुर्शिदाबाद में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। जिसके बाद पहली पुण्यतिथि पर शहीद के परिजनों ने क्षेत्र के गरीबों में खाद्यान्न का वितरण किया। इस मौके पर शहीद की पत्नी सुनीता देवी, माता सावित्री देवी, पुत्री प्रियांजलि, काव्यांजलि, ब्लॉक प्रमुख पति डा. नितेश कुशवाहा, रामबदन यादव, मुलायम यादव, शिवप्रसन्न यादव, रामलाल प्रजापति, वीरेंद्र यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, लालू यादव, छोटेलाल यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< क्वारंटाइन प्रवासियों की देखरेख में जुटे ग्राम प्रधान, प्रबंधक व प्रधानाचार्य भी कर रहे सहयोग
बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान न दें दुकानदार, सतर्कता रखकर ही खुद को व अपनों को रख सकते हैं सुरक्षित - क्षेत्राधिकारी >>