ट्रेन से आए 1600 प्रवासियों में आरपीएफ प्रभारी ने बांटा सत्तू व पानी, आकांक्षा स्मृति ट्रस्ट ने लोगों में बांटे मास्क
सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर गुरूवार को देशभर से आने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा के तत्वावधान में पानी के साथ ही सत्तु आदि वितरित कराए गए। डीआरएम के निर्देश पर आरपीएफ प्रभारी ने सूरत से गोरखपुर जा रही ट्रेन के औड़िहार जंक्शन से होकर गुजरने पर उसमें सवार 1600 प्रवासियों में पानी की बोतल व सत्तू के पैकेट वितरित कराए। इस मौके पर आरपीएफ कर्मी रहे। ............................ सैदपुर। नगर की सामाजिक संस्था आकांक्षा द्विवेदी स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरूवार को नगर सहित आस पास के गांवों के लोगों में मास्क का वितरण किया गया। अध्यक्ष मनेंद्र द्विवेदी ने मास्क वितरित करते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन अब तक नहीं खोजी जा सकी है। ऐसे में सुरक्षा व सतकर्ता की एकमात्र बचाव है। हम मास्क आदि लगाकर महामारी से बच सकते हैं।