तार में करंट आने से बीईएल का संविदाकर्मी झुलसा, फोन करने के बाद भी नहीं आया सुपर वाइजर तो जेई ने खुद दिए 5 हजार





सैदपुर। थानाक्षेत्र के बबुरहनी गांव में गुरूवार की दोपहर पोल पर काम करने के दौरान करंट आ जाने से भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी का संविदाकर्मी लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद आस पास के लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया। राजनपुर निवासी रामाश्रय कुशवाहा 38 बबुरहनी गांव में पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। लेकिन करंट लग जाने से वो झुलसकर नीचे आ गिरा और घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जेई मोहनलाल ने बीईएल कंपनी के सुपरवाइजर राहुल सिंह को कई बार फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उन्होंने ही बीईएल कर्मी का इलाज कराने के लिए 5 हजार रूपए दिए। बहरहाल अपने कर्मचारियों संग बीईएल कंपनी के असंवेदनशील रवैये से कर्मियों में रोष है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तार में करंट आने से बीईएल का संविदाकर्मी झुलसा, फोन करने के बाद भी नहीं आया सुपर वाइजर तो जेई ने खुद दिए 5 हजार
ट्रेन से आए 1600 प्रवासियों में आरपीएफ प्रभारी ने बांटा सत्तू व पानी, आकांक्षा स्मृति ट्रस्ट ने लोगों में बांटे मास्क >>