भारी हंगामे के बावजूद बहुमत से पास हुआ 17 करोड़ 30 लाख का वार्षिक बजट, सभासद ने लगाया ईओ व चेयरमैन पर दबाव डालकर हस्ताक्षर कराने का आरोप





सैदपुर। नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक बुधवार को हुई जिसमें जमकर हंगामा हुआ। कुछ सभासदों ने खूब हो-हल्ला किया लेकिन अंततः बहुमत से 17 करोड़ 30 लाख 97 हजार रुपये का वार्षिक बजट पास हुआ। हालांकि केवल वार्षिक बजट व कुछ मुद्दों पर ही बात बनी। बोर्ड की बैठक में वार्ड एक की सभासद को छोड़कर 14 सभासद उपस्थित थे। किसी कारण से वार्ड एक की सभासद मंजू देवी बैठक में शामिल नहीं हुई। बैठक की शुरूआत से ही हंगामा शुरू हो गया। वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव ने फेसबुक पर लाइव भी किया लेकिन कुछ मिनट बाद ऑफ लाइन कर दिया। चेयरमैन सरिता सोनकर की अध्यक्षता में गंगा यात्रा में लगाई गई बसों के भुगतान, सेनेटाइजेशन व छिड़काव आदि पर स्वीकृति मिली। दो सभासदों के बीच तूतू-मैंमैं की स्थिति बनता देख वार्ड नौ के सभासद राजकुमार वर्मा ने बीच-बचाव किया। सभासद चंदन कुमार व मोहसिन खां ने बैठक का विरोध किया। चंदन ने आरोप लगाया कि ईओ व चेयरमैन द्वारा जबरदस्ती हस्ताक्षर कराया जा रहा है। मोसहिन खां ने कहा कि सभी सभासद बैठक का विरोध करते हैं। जबकि आठ सभासदों ने बिना किसी दबाव के हस्ताक्षर करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि हम विकास चाहते हैं। हां, गलत कार्य करने का प्रयास किया जाएगा तो हम विरोध करेंगे। सभासद दिनेश वर्मा ने कहा कि बजट पास नहीं होगा तो विकास कार्य कैसे होगा। जिसे विरोध करना है वह विरोध करे हमारा ध्यान तो विकास कार्यों पर है। इस मौके पर सभासद धनपत्ति देवी, अरविंद सोनकर, रामदुलारे राम, मंजू निषाद, आलोक कुमार, राजकुमार वर्मा, हिमांशु सोनी, सरिता यादव, बृजेश जायसवाल व रेनू निषाद मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पोल पर तार जोड़ने के दौरान करंट आ जाने से गिरा संविदाकर्मी, अस्पताल में हुई मौत
पेड़ से फल तोड़ने के विवाद में बदमाश ने युवक पर कर दी फायरिंग, एसपी ग्रामीण ने संभाला मोर्चा >>