पोल पर तार जोड़ने के दौरान करंट आ जाने से गिरा संविदाकर्मी, अस्पताल में हुई मौत





नोनहरा। थानाक्षेत्र के बहारिखपुर गांव में बुधवार को पोल पर चढ़कर तार जोड़ने के दौरान झटका लगने से संविदाकर्मी नीचे गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पारा गांव निवासी हदीस खान 50 विद्युत विभाग में संविदा पर काम करता था। बुधवार की सुबह वो एक पोल पर चढ़कर तार की मरम्मत कर रहा था, तभी अचानक किसी ने आपूर्ति सुचारू कर दी। जिससे करंट लगने से वो सीधे नीचे आ गिरा और सिर में गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : कोरोना पॉजीटिव के पूरे गांव को किया गया सील व सैनेटाइज
भारी हंगामे के बावजूद बहुमत से पास हुआ 17 करोड़ 30 लाख का वार्षिक बजट, सभासद ने लगाया ईओ व चेयरमैन पर दबाव डालकर हस्ताक्षर कराने का आरोप >>