ईद की रात में चोरों ने एलआईसी एजेंट के घर से नकदी समेत लाखों का सामान किया पार, कमरों में कर दिया था बंद
गहमर। थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव में सोमवार की देररात दीवार फांदकर घुसे चोरों ने एलआईसी एजेंट के घर से लाखों नकदी समेत जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए। अगले दिन पता चलने पर पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी। गोड़सरा निवासी अशरफ खान एलआईसी के एजेंट हैं। सोमवार की रात वो खाना खाकर परिजनों संग सो रहे थे। इस बीच देररात किसी समय चहारदीवारी फांदकर घुसे चोरों ने घर के सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया और एक बंद कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अंदर से तीन बक्सा समेत एक अटैची, सिलाई मशीन व जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गए। देररात 2 बजे छोटे भाई बाबर की नींद खुली तो कमरा बाहर से बंद मिला तो उसका माथा ठनका। उसने अशरफ को फोन किया तो उसका कमरा भी बाहर से बंद मिला। जिसके बाद उन्होंने बगल के एक व्यक्ति को बुलाया तो मुख्य द्वार खुला पड़ा था और सभी कमरों पर बाहर से कुंडी बंद थी। जिसके बाद उन्होंने रात में ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। अफरश ने बताया कि चोरी में दो लाख की नकदी समेत करीब 5 लाख के कीमती सामानों व जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है। अगले दिन सुबह में गांव पास छोटी नहर में टूटी अटैची व खाली बक्से मिले। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।