रात में खेत में काटकर रखा था 100 बोझ धान, अगले दिन मिला 1 किमी दूर





खानपुर। थाना क्षेत्र के निसिद्धीपुर में रविवार की रात खेत में काटकर रखे गए धान के करीब 100 बोझ को गायब कर दिया। अगले दिन खेत में पहुंचे पीड़ित ने खेत खाली देखा तो उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने काफी खोजबीन की तो उसका धान करीब एक किमी दूर एक पंपिंग सेट पर मिला। जिसके बाद पंप मालिक से इस बाबत पूछा तो समुचित जवाब न मिलने पर 3 के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी। निसिद्धीपुर निवासी ओमप्रकाश यादव ने अपने धान को काटकर करीब 100 बोझ में बांधकर उन्हें खेत में ही सूखने के लिए छोड़ दिया था। इस बीच शनिवार की रात में किसी समय चोरों ने टै्रक्टर से धान उड़ा दिया। अगले दिन काफी खोजबीन के बाद धान का बोझ एक किमी दूर मेवा के पंपिंग सेट पर मिला। उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने 3 के खिलाफ थाने में तहरीर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाजसेवी के निधन पर शोक
जिला कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चुने गए पहलवान >>