पेंट में ढिबरी गिरने से राख हुआ मकान, अगले दिन राख में यूनिफॉर्म खोजते रहे मासूम





भीमापार। थानाक्षेत्र के रामदासपुर स्थित पंचईपट्टी में सोमवार की देररात डिबरी पलटने से लगे कच्चे घर में आग से हजारों की नकदी समेत गृहस्थी के सामान राख हो गए। जिसके चलते पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। अगले दिन जल चुके सामानों में बच्चों को स्कूल जाने के लिए अपने ड्रेस ढूंढता देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। पंचई पट्टी निवासी कुसुम देवी पत्नी चंद्रशेखर राम रविवार की रात सभी को खाना खिलाकर सोने चली गईं। इस बीच वहां रखी डिबरी पलट गई और दीवाली के मौके पर कच्चे घर को पेंट करने के लिए रखे पेंट से आग तेजी से बढ़ गई। आग की गर्मी पाकर वो बच्चों को लेकर शोर मचाती हुई बाहर की तरफ भागीं। जिसके बाद जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। घटना में 20 हजार नकदी समेत करीब पौने दो कुंतल खाद्यान्न, बेड, रजाई, गद्दा, सिलिंडर व चूल्हा समेत सोने के आभूषण व कपड़े आदि राख हो गए। अगलगी में ही मासूम बच्चे नेहा व अमन के स्कूली बैग व ड्रेस भी राख हो गए। जिन्हें अगले दिन बच्चे स्कूल जाने समय ढूंढ रहे थे। अब पूरा परिवार सड़क पर रहने को विवश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रात 12 बजे तक थाने में जमे रहे भाजपाई, पुलिस कप्तान के फोनिक आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना
समाजसेवी के निधन पर शोक >>