गाजीपुर के संजय सिंह ने लखनऊ में गन्ना किसानों के लिए सरकार के सामने बुलंद की आवाज





लखनऊ/गाजीपुर। राज्य परामर्शित गन्ना मूल्य निर्धारण संस्तुति समिति की बैठक सोमवार को लखनऊ के योजना भवन में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गाजीपुर के गन्ना समिति के चेयरमैन संजय सिंह ने सरकार के समक्ष गन्ना किसानों की समस्याएं रखीं। कहा कि खाद की कीमत में बढ़ोत्तरी, मजदूरी में बढ़ोत्तरी के साथ ही गन्ना उपज के लागत में लगातार बढ़ोत्तरी हुई। बावजूद इसके अब तक किसानों की समस्या पर ध्यान न देते हुए गन्ना का मूल्य नहीं बढ़ाया गया। जिसके चलते किसानों की स्थिति विकट है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में गन्ना मूल्य की दर को संशोधित कर उसे कम से कम 400 रूपया प्रति कुंतल किया जाए। इस पर मौजूद प्रदेश के सभी गन्ना चेयरमैनों ने सहमति जताई। इसके पश्चात श्री सिंह ने नंदगंज स्थित बंद पड़े चीनी मिल को शुरू कराने की मांग की। कहा कि नंदगंज चीनी मिल के शुरू होने के बाद गाजीपुर में गन्ना किसानों को जैसे नई जीवनरेखा मिल जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के कई वैज्ञानिक, शोधकेंद्र सदस्य, गन्ना आयुक्त संजय भूस रेड्डी, बैतालपुर देवरिया चेयरमैन अनिल मणि त्रिपाठी, विक्रमज्योति चेयरमैन मंजू सिंह, बलरामपुर के आनंद सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने धरती पर उतारा ‘इंद्रधनुष’, पटाखों पर अजय यादव ने दिया ये संदेश
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी का अठगांवा में हुआ भव्य स्वागत, शिष्य ने छुए पांव तो गुरू ने पहनाया माला >>