गजब! जानकारी होते हुए भी सूबे के ऊर्जा मंत्री भी नहीं बदलवा पा रहे यहां का 10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर



विवेक कुमार सिंह की खास खबर



करंडा/नंदगंज। भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसफार्मर जलने के 48 घंटों में बदल दिए जाने का फरमान विद्युत विभाग को दिया हो लेकिन हकीकत में उनका ये आदेश उनके ही कारिंदे हवा में उड़ाकर सरकार का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला करंडा के दीनापुर गांव का है। जहां पर बीते 10 दिनों से 63 केवी का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। लेकिन अब तक उसे बदला नहीं गया है। भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष हर्ष सिंह ने बताया कि बीते 10 दिनों पूर्व गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके चलते करीब 60 परिवार पूरी तरह से प्रभावित हैं। इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1912 पर भी फोन कर शिकायत दर्ज कराई लेकिन 48 घंटों में ट्रांसफार्मर बदलने की बात करने वाला विभाग सोया रहा। हर्ष सिंह ने बताया कि इसके बाद उन्होंने जेई पंकज कुमार से बात किया तो उन्होंने दो घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर हर्ष ने 15 जुलाई को सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से ट्वीट करके शिकायत की। जिस पर ऊर्जा मंत्री द्वारा 15 जुलाई को ही मामले का संज्ञान भी लिया गया इसके बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर न बदला जाना न सिर्फ विभाग के लिए बल्कि ऊर्जा मंत्री व प्रदेश सरकार के लिए भी शर्मनाक है। लोगों में ये चर्चा होने लगी है कि जब खुद ऊर्जा मंत्री के संज्ञान में ये समस्या है और फिर भी वो हल नहीं करा पा रहे हैं तो बाकी क्या कहा जाए। वहीं इस बाबत विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि स्टोर में अभी ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते उसे बदला नहीं जा सका है। नया ट्रांसफार्मर आते ही बदल दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोटेदारों के नाम पर नहीं बनी आम सहमति तो बेनतीजा खत्म हो गई खुली बैठक
कांवरियों की सुरक्षा व विशेष सुविधाओं के लिए रेलवे समेत पुलिस विभाग मुस्तैद, बैठक में बनाई योजना >>