कोटेदारों के नाम पर नहीं बनी आम सहमति तो बेनतीजा खत्म हो गई खुली बैठक





नंदगंज। देवकली ब्लाक के नैसारा गांव में कोटेदार के चयन के लिए शुक्रवार को खुली बैठक का आयोजन तो किया गया लेकिन कोटे के किसी भी दावेदार पर लोगों की आम सहमति न बनने पर बैठक बेनतीजा ही खत्म हो गई। नैसारा गांव में सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान की कोटेदार बचिया देवी की मौत बीते दिनों हो गई थी। जिसके बाद उसे निरस्त कर ग्रामीणों को रामपुर बंतरा से सम्बद्ध कर दिया गया था। इस दौरान ग्रामीणों को हो रही समस्याओं के चलते एसडीएम के निर्देश पर एडीओ कोऑपरेटिव रूद्रप्रकाश सिंह समेत ग्राम विकास अधिकारी दयाशंकर, सचिव डीपी शास्त्री व राजकुमार राम की देखरेख में शुक्रवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोटेदार के लिए लोगों से आवेदन मांगे गए। जिसमें गांव के कुल सात लोगों ने अपने आवेदन दिए। हालांकि उसमें से विक्रम यादव, सौरभ साहिल व मोहन राम ने अपने आवेदन वापस ले लिए। लेकिन बाकी बचे चार आवेदक अजीत सिंह, दीपक यादव, संजय सिंह व दीपा देवी के नामों पर भी ग्रामीणों की आम सहमति न बनने से बैठक बेनतीजा की खत्म हो गई और पुनः मतदान के लिए आगामी 4 अगस्त को सुबह 7 बजे का समय तय किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राणा सिंह यादव, गोपाल यादव, हीरा राम, मुरली यादव, पप्पू कन्नौजिया, नेसार अहमद, निजामुद्दीन, श्रीविजय यादव, चुल्लन यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंपिंग सेट पर सो रहे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, मरा समझकर हुए फरार
गजब! जानकारी होते हुए भी सूबे के ऊर्जा मंत्री भी नहीं बदलवा पा रहे यहां का 10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर >>