लंबे अरसे से सफाई न होने से सड़कों पर बह रही नालियां, निर्मल नीर योजना ने किया कोढ़ में खाज का काम



अमित सहाय की खास खबर



बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित सभी मुहल्लों की नालियाँ लंबे अरसे से सफाई न होने के चलते जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आलम ये है कि जगह-जगह नालियाँ बजबजा रही हैं। नालियों का गंदा पानी खुली सड़कों पर बह रहा है। जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिक़ायत लोगों ने ग्राम प्रधान से कई बार की लेकिन वहां से भी सिर्फ आश्वासन ही मिला। उत्तर मुहल्ला स्थित खरवा ईनार से अंकुर श्रीवास्तव के घर तक, जावेद आलम के घर से जटाशंकर लाल श्रीवास्तव के घर तक, ओमप्रकाश गोंड के घर से गुलाब गोंड के घर तक के अलावा कस्बे में उत्तर व दक्षिण मुहल्लों में दर्जनों स्थानों पर नालियाँ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इन क्षतिग्रस्त सड़कों में सरकार की निर्मल नीर परियोजना के तहत पूरे कस्बे के रास्तों में खुदाई कर बिछाई गई पाइप लाइनों ने भी कोढ़ में खाज का काम कर दिया। योजना के तहत ठेकेदार ने ख़ुदाई कर पाइप लाइन तो बिछा दिया लेकिन उसके बाद ढंग से मरम्मत भी नहीं कराई और मरम्मत के नाम पर आई राशि को हजम कर लिया। स्थिति ये है कि पहली बरसात में ही जहाँ नालियों का गंदा पानी पहले से ही सड़कों पर बह रहा है वही बिछाई गई पाइप लाइनों की जगह की सड़कें एक-एक हाथ नीचे तक धंस गई हैं। इस जर्जर सड़क के चलते पिछले दिनों चौरहापार निवासी कुलकुल चौहान बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। कस्बावासियों ने ग्राम प्रधान सहित सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि क्षतिग्रस्त नालियों एवं सड़कों की मरम्मत कराई जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खाना खाया, परिजनों से बात की और ट्रेन के आगे कूदकर कर ली आत्महत्या, एक सप्ताह में घटी ये दूसरी घटना
गोष्ठी आयोजित कर रिलायंस फाउंडेशन ने किसानों की समस्याओं का किया निवारण, जारी किया टोल फ्री नंबर >>