गोष्ठी आयोजित कर रिलायंस फाउंडेशन ने किसानों की समस्याओं का किया निवारण, जारी किया टोल फ्री नंबर





कासिमाबाद। क्षेत्र के बरेसर गांव में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें रिलायंस फाउंडेशन के प्रोग्राम सपोर्ट राहुल वर्मा ने किसानों की समस्याओं से जुड़ी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने फसल से संबंधित, जानवरों से संबंधित, मृदा परीक्षण, बीज परीक्षण, मौसम संबंधित अनेक जानकारियां दीं। साथ ही रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से जारी टोल फ्री नंबर 18004198800 के बारे में भी जानकारी दी। कहा कि इस नंबर पर कॉल करके किसान अपनी संबंधित सभी समस्याओं का हल पा सकते हैं। इस मौके पर प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल कश्यप, आलोक बिंद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबे अरसे से सफाई न होने से सड़कों पर बह रही नालियां, निर्मल नीर योजना ने किया कोढ़ में खाज का काम
सैकड़ों बच्चों की जान जोखिम में डालकर सोया पड़ा है विद्युत विभाग, यूटा ने बीएसए को पत्र भेजकर की मांग >>