एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कानून मंत्री ने की हर विभागों की समीक्षा, जनप्रतिनिधियों से लगायत अधिकारियों व कर्मचारियों की देखी कार्यशैली





गाजीपुर। प्रदेश सरकार के विधि, न्याय व राजनैतिक पेंशन मंत्री तथा गाजीपुर जनपद के प्रभारी बृजेश पाठक शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान वो पीडब्ल्यूडी के अतिथि गृह पहुंचे जहाँ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस पश्चात मंत्री ने जिले में चल रही विकास योजनाओं के बाबत अधिकारियों व विधायकों समेत सांसद संग राइफल क्लब में बैठक की। वहां पर जिले में विकास योजनाओं का खाका खींचा और करीब 600 करोड़ रूपए की योजनाओं पर चर्चा की गई। लेकिन सांसद अफजाल अंसारी द्वारा पूर्व की योजनाओं पर सवालियां निशान उठाने से पुनः समीक्षा की बात कही गई। वहां जनपद में विकास कार्यों में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से पूछा। इसके पूर्व मंत्री ने अतिथि गृह मे भाजपा समन्वय समिति की बैठक की और कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। विधायकों से जनपद के विभिन्न विभागों में हो रहे कामों व अधिकारियों व कर्मचारियों के क्रिया कलापों के बाबत जानकारी ली। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक डा. संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, अलका राय, त्रिवेणी राम, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के अलावा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, सरोज कुशवाहा, रमेश सिंह पप्पू, योगेश सिंह, शशिकान्त शर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नदी पर करोड़ों का बन गया पुल लेकिन संपर्क मार्ग न बनने से खतरे में अटकी है राहगीरों की जानें
wrong >>