खत्म हो रही मानवता : पिकप के धक्के से गंभीर हाल में घंटों सड़क पर पड़ा रहा युवक, प्रधान ने पहुंचाया अस्पताल, रेफर





सैदपुर। लोगों में मानवता किस कदर खत्म होती जा रही है इसका उदाहरण सोमवार की देररात देखने को मिला। मामला थानाक्षेत्र के नसीरपुर का है जहां सोमवार की देररात तेज रफ्तार पिकप के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घंटों तक वो उसी हाल में वहां पड़ा रहा। काफी देर बाद उधर से गुजर रहे प्रधान ने मानवता दिखाते हुए लोगों के साथ उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। मऊ के कन्नोर निवासी अतुल पांडेय सोमवार की देररात अपनी बुलट बाइक से घर की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आ रही पिकप ने आगे निकलने के चक्कर में उसे टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घंटों तक उसी गंभीर हाल में वहीं पड़े रहने के बाद उधर से गुजर रहे प्रधान प्रेमचंद ने ग्रामीणों की सहायता से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक सुभाष पासी ने भिजवाया युवक का शव, किडनी के इलाज को गए युवक की ट्रेन से गिरकर हुई थी मौत
संचार मंत्री के पांच साल के कार्यकाल में भी नहीं सुधरी संचार व्यवस्था, चार दिनों से चौपट हुआ बीएसएनएल >>