संचार मंत्री के पांच साल के कार्यकाल में भी नहीं सुधरी संचार व्यवस्था, चार दिनों से चौपट हुआ बीएसएनएल





नंदगंज। स्थानीय कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में बीते चार दिनों से बीएसएनएल नेटवर्क ध्वस्त होने से मोबाइल सेवा बेपटरी हो गई है। नेटवर्क खराब होने के चलते लगभग 150 गांवों में बीएसएनएल के मोबाइल शोपीस बन चुके हैं जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। नेटवर्क न होने की समस्या के साथ ही लोग कॉल ड्रॉप की समस्या से भी आजिज आ चुके हैं। इसके साथ ही बैंकों, डाकघरों तथा कार्यालयों में नेटवर्किंग से जुड़े कार्यों के बाधित होने से लोग परेशान हैं। नंदगंज में भारत संचार निगम लिमिटेड के सेवा को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए बरहपुर में बीएसएनएल का उपकेंद्र बनाया गया है। जिससे स्थानीय कस्बा सहित तकरीबन 150 ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा दी जाती है। लेकिन आए दिन नेटवर्क व्यवस्था ध्वस्त होने से बीएसएनएल उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बीते चार दिनों से इस उपकेंद्र से सुचारू होने वाला नेटवर्क खराब होने से मोबाइल सेवा बुरी तरह प्रभावित है। इससे बीएसएनएल के उपभोक्ताओं में नाराजगी है। आरोप है कि पिछले काफी समय से नेटवर्क में समस्याओं के चलते उपभोक्ता परेशान हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी मौन हैं। जबकि ब्राडबैंड की स्थिति खराब होने से बैंक के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। उपभोक्ताओं ने संबंधित अधिकारियों से मांग किया कि समस्या का समाधान अविलंब किया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खत्म हो रही मानवता : पिकप के धक्के से गंभीर हाल में घंटों सड़क पर पड़ा रहा युवक, प्रधान ने पहुंचाया अस्पताल, रेफर
डाकघरों को डिजिटल करने का ढिंढोरा तो पीट दिया लेकिन आज तक नहीं उपलब्ध हो सकी मशीनें, जाना पड़ता है मीलों दूर >>