प्रचंड बहुमत के साथ हम देश व प्रदेश की सत्ता में लेकिन हमें सत्ता भोग नहीं बल्कि समाज का कल्याण चाहिए - प्रदेश उपाध्यक्ष





गाजीपुर। नगर स्थित बंशी बाजार पैलेस में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा व प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मणाचार्य ने भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कार्यकर्ताओं को कविता की पंक्तियों के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि “संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किये चलो। कहा कि हम सभी आज उसी भाव से एक बार फिर यहां उपस्थित है। केवल सिंहासन पर बैठ जाना ही हमारा लक्ष्य नही है, समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति के जीवन का उत्थान हो, हमारा और हमारी पार्टी का यही उद्देश्य और लक्ष्य है। इसलिए आज हम केंद्र और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सत्ता प्राप्त करने के बाद भी सत्ता के भोग नही अपितु उस अंतिम व्यक्ति के उत्थान व कल्याण में लगे हुए है। उन्होंने आगे कहा कि पूज्यनीय डा. श्यामा प्रसाद व पं दीनदयाल उपाध्याय और अटल जी जैसे महापुरुषों ने जो मार्ग हमारे लिए प्रशस्त किया आज उस पर हम चलकर लोगों का कल्याण कर रहें है। उन्होंने गाजीपुर संगठन की तारीफ करते कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम निर्धारित किये जाते है उसमें गाजीपुर सदैव आगे बढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। इसलिए इस सदस्यता अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें अपने उन भाइयों के पास देश, युवा, गरीब, महिला और दलित और पिछड़ों के लिए किए भाजपा सरकार के कार्यो को बताकर जाना है। जो अभी हमसे जुड़ नही पाये है। उन्हें ये बताना है कि अगर आपका भला कोई कर सकता है तो भारतीय जनता पार्टी ही है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस विशाल विजय के लिए गाजीपुर के कार्यकर्ताओं की तरफ से देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने कल पेश हुए बजट का जिक्र करते कहा कि इस बजट में वर्तमान भारत और भावी भारत दोनों की चिंता की गई है। जो बात संकल्प पत्र में कही गयी थी उसमें से अधिकांश बातों को इस बजट में पूर्ण करने का प्रयास किया गया है। जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो या छोटे व्यापारियों को पेंशन देने की बात हो अथवा अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो इसके लिए स्टार्टअप्स में गांव से शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोक गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हो या प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 1.25 लाख किमी सड़को के निर्माण की बात हो सभी का जिक्र बजट में है। उन्होंने आगे कहा कि इन सबमें सबसे बड़ा लक्ष्य जो रखा जो वो पांच लाख करोड़ डॉलर की इकॉनमी वाला देश बनायेंगे उस दिशा में सार्थक कदम कल हमारी सरकार ने रखा। उन्होंने सदस्यता अभियान का जिक्र करते कहा कि जो लक्ष्य संगठन ने रखा है उससे अधिक का लक्ष्य हम प्राप्त करेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सदस्यता अभियान आज से 11 अगस्त तक चलेगा। जिसमें संगठन द्वारा एक लाख प्राथमिक और एक हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य गाजीपुर को दिया गया है। जिला सदस्यता प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि सदस्यता तीन प्रकार से की जाएगी। बूथ सदस्यता, कैम्प सदस्यता और व्यक्तिगत सदस्यता के रूप में होगी। बताया कि पार्टी द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 8980808080 पर मिस्ड कॉल कर अपना पंजीकरण कराना होगा। उसके पश्चात उधर से पंजीकरण नम्बर प्राप्त होगा। उस पंजीकरण नम्बर के साथ उस व्यक्ति का विवरण सदस्यता पुस्तिका में दर्ज करना होगा। आगे कहा कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम 50 प्राथमिक सदस्य बनाने अनिवार्य है। जो पूर्व में प्राथमिक सदस्य बने हैं परंतु मोबाइल नंबर बदल गया है। वह सदस्य पुनः मिस्ड कॉल कर सदस्य फॉर्म भरकर सदस्य बन सकते हैं। बीते लोकसभा चुनाव के समय में जिन्होंने पार्टी ज्वाइन की है उनकी भी प्रमुखता से सदस्यता करानी है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर विधायक सुनीता सिंह, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, मंत्री सरोज कुशवाहा, जिलामहामंत्री ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राम, श्यामराज तिवारी, प्रभुनाथ चौहान, विनोद अग्रवाल, सुनील सिंह, बृजेन्द्र राय, सोमारू चौहान, अच्छेलाल गुप्ता, जितेन्द्रनाथ पांडेय, नरेन्द्रनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, कार्तिक गुप्ता, राजेश भारद्वाज, सुमित तिवारी, रुद्रा पांडेय, अनिल यादव, हरेंद्र यादव, रमाकांत सिंह, अखिलेश राय, सभी मंडलों के अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक आदि मौजूद थे। संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्याज की बोरियों से छिपाकर गोकशी को जा रहे 20 बैलों को पुलिस ने किया बरामद, तस्कर फरार
ऐसा अस्पताल जहां जान हथेली पर लेकर उपचार करते है चिकित्सक व उपचार कराते हैं मरीज >>