प्याज की बोरियों से छिपाकर गोकशी को जा रहे 20 बैलों को पुलिस ने किया बरामद, तस्कर फरार





मरदह। शासन की लाख सख्ती के बाद भी प्रशासन के नाक के नीचे से लगातार गोतस्करी हो रही है। जिसके चलते जनपद में आए दिन गोतस्करी के मामले प्रकाश में आ जा रहे हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के मटेहूं का है। हालांकि वहां पर मटेहूं चौकी की मुस्तैदी के चलते तस्कर गाड़ी में से कूदकर फरार हो गए। शुक्रवार की रात चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय को सूचना मिली कि मऊ की तरफ से ट्रक में लादकर गोकशी के लिए मवेशी ले जाए जा रहे हैं। जिसके बाद चौकी इंचार्ज तुरंत मय फोर्स चौकी के सामने बैरिकेडिंग कर तलाशी लेने लगे। इस बीच देररात करीब डेढ़ बजे मऊ की तरफ से एक ट्रक आता दिखा। रोकने पर तस्करों ने स्थिति भांप ली और कुछ दूर पूर्व ही ट्रक खड़ी कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछे से पटरा हटाया तो देखा कि पुलिस को धोखा देने के लिए ऊपर से 25 बोरी प्याज बांधकर उसके नीचे 20 बैल बांधे गए थे। जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला। एक बैल घायल हो गया तो उसका उपचार कराया गया। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर बैलों को बड़ौरा मिल स्थित गो आश्रय स्थल पर भिजवा दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘मम्मी-पापा भूल न जाना, समय से मेरा नाम लिखवाना’ के नारों के साथ कस्बे में घूमे स्कूलों के बच्चे
प्रचंड बहुमत के साथ हम देश व प्रदेश की सत्ता में लेकिन हमें सत्ता भोग नहीं बल्कि समाज का कल्याण चाहिए - प्रदेश उपाध्यक्ष >>