....जब फिल्मी स्टाइल में रेलवे ट्रैक पर रूक गई दर्जनों सवारियों से भरी बस





सैदपुर। नगर स्थित रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे बस खराब होने के चलते पूरा राजमार्ग जाम हो गया। वहीं रेलवे ट्रैक पर बस खराब होने के चलते उसमें सवार यात्री घबरा गए। काफी देर बाद उसे हटवाया जा सका। शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे गाजीपुर की तरफ से सवारियों से भरी बस आ रही थी। इस बीच ठीक रेलवे क्रासिंग के बीचो बीच खराब होकर बस रूक गई। जिसके बाद यात्री तुरंत उसमें से उतर गए। वहां पर रास्ता संकरा होने के चलते पूरी सड़क पर भीषण जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने किसी तरह से लोगों से सहयोग से बस को वहां से धक्का लगवाकर संजय वन की तरफ भिजवाया और जाम खत्म कराया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबे अरसे के बाद आई थी बारिश की बहार लेकिन ‘देवराज’ ने और बढ़ाया ‘अन्नदाताओं’ का इंतजार
रिटायर्ड मेजर के घर से लाखों की चोरी, अपनी सीढ़ी साथ लेकर चल रहे हैं चोर, रात में ही पहुंचे सीओ व फॉरेसिंक टीम >>