अपने पीएफ खाते में निजी कंपनी द्वारा बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर गए मीटर रीडर





गाजीपुर। जिले के सभी क्षेत्रों में मीटर रीडरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया है। जिसके चलते मीटर रीडिंग का कार्य ठप हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पीएफ में घोटाला किया गया है और उसकी जांच आदि की मांगों के साथ हड़ताल कर दिया है। स्टर्लिंग टेक्लोनाजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मीटर रीडरों की भर्ती करके उनसे बिलिंग का कार्य कराया जाता है। उन कर्मियों का आरोप है कि जिले के सर्किल मैनेजर की मिलीभगत से कंपनी द्वारा जिले भर के करीब 400 से अधिक मीटर रीडरों के पीएफ में जमकर घोटाला किया गया है। बताया कि हमारे वेतन में से कंपनी पीएफ के नाम पर 1200 रूपए काटती है लेकिन अब तक पीएफ खाते में सिर्फ 3 से 6 माह तक प्रति माह 200, 300, 400 रूपए ही जमा किए जा रहे हैं। कहा कि हमारे वेतन के 1200 रूपयों में से सिर्फ इतनी सी धनराशि ही जमा की जा रही है। उन्होंने अन्य कई मांगों के साथ हड़ताल शुरू की है। कहा कि इस मामले में सोमवार को डीएम व एसपी से मिलकर शिकायत पत्र दी जाएगी। इस बाबत विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि मीटर रीडरों द्वारा कार्य न किये जाने की सूचना मिलने के बाद सभी खंड के एक्सईएन को सूचना दे दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हुआ वोटर प्रीमियर लीग, सभी को दिलाई गई शपथ
गाजीपुर में राष्ट्रीय पूर्वांचल विकास पार्टी के प्रत्याशी घोषित हुए डॉ. सिंहासन सिंह यादव, करेंगे नामांकन >>