आंकुशपुर के कृषि विज्ञान केंद्र पर हुआ वोटर प्रीमियर लीग, दिलाई गई शपथ





करंडा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में करंडा के आंकुशपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जहां सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ भाष्कर दूबे ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद सभी को मतदान के लिए शपथ दिलाई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कुसुम्हीं कलां बनाम सहेड़ी के बीच खेला गया, जिसमें कुसम्हीं कलां ने 8 ओवरों में 7 विकेट खोकर 114 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी सहेड़ी की पूरी टीम महज 79 रनों ही आउट हो गई। इसके बाद सभी से अपील किया कि 1 जून को मतदान अवश्य करें। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार, श्यामजी यादव, उपेन्द्र कुमार, आशुतोष सिंह यादव, अनूप बिंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : अज्ञात कारणों से युवक ने घर में जहर खाकर दे दी जान, परिजनों में कोहराम
नामांकन के लिए गाजीपुर में 7 से 17 मई तक डीएम ने किया रूट डायवर्जन, यात्रा करने के पूर्व देख लें रूट >>